नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा और आवास योजना की समीक्षा हुई. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा की वैसी योजनाएं जो लंबे समय से पेंडिंग है उन्हें शीघ्र क्लोज करें. बागवानी योजना पर विशेष रूप से ध्यान देना है. बागवानी योजना काफी सार्थक सिद्ध हो रहा है. योजना का बेहतर रूप से संचालन होने से लाभुकों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा. बागवानी योजना में निरंतर निराई का काम करना है. बरसात के समय में घास और खर पतवार उग जाते है, जिस कारण पौधों के वृद्धि में बाधा उत्पन्न होती है. बागवानी योजना में घेरान मजबूत करना है, ताकि मवेशी प्रवेश नहीं कर सके. बीडीओ ने कहा कि आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करना है. मजदूरी भुगतान समय पर हो इसका भी ध्यान रखना है. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, एइ कुमार अनुराग, जेइ जीतेंद्र टुडू, सुमन पंडित, रवि उरांव, राहुल कुमार सिन्हा, अमित कुमार, कैलाश कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें