फतेहपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत धावा गांव के बजरंगबली मंदिर के समीप अहले सुबह टेलर और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे दोनों के चालक घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेलर चालक सीट पर फंस कर रह गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. टेलर में फंसे चालक को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. दोनों चालकों को हल्की चोट लगी थी, जिसका इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीमेंट लोड ट्रक संख्या जेएच-10बीपी-8738 जामताड़ा से दुमका जा रहा था. वहीं दुमका से आ रहे टेलर संख्या आरजे 14 जीक्यू 7234 में टक्कर होने से दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे सड़क जाम हो गया.दोनों तरफ से बस-ट्रक का आवाजाही बंद हो गया. इससे यातायात अवरुद्ध हो गया. यातायात अवरुद्ध होने से अनेकों वाहन रूट बदल कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे. सूचना मिलते ही बिदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. हाइड्रा बुलाकर दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर वाहनों का परिचालन प्रारंभ कराया. क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गये.
संबंधित खबर
और खबरें