जब-जब देश में चुनाव नजदीक आते हैं, आतंकवादी घटनाएं होने लगती हैं : पूर्व सांसद

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा. कहा कि इस आतंकी घटना में मुसलमानों की भी जान गयी है, लेकिन भाजपा इसे केवल हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है.

By MANOJ KUMAR | April 24, 2025 10:51 PM
an image

जामताड़ा. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जामताड़ा में प्रेस वार्ता की. इस अवसर पर पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में जैसे ही किसी राज्य में चुनाव का माहौल बनता है, वैसे ही आतंकी घटनाएं तेज हो जाती हैं. उन्होंने इस घटनाक्रम को संयोग नहीं, बल्कि एक गहरी साजिश करार दिया. कहा, “जब-जब देश में चुनाव नजदीक आते हैं, आतंकवादी घटनाएं होने लगती हैं. चाहे वह पुलवामा हो या अब पहलगाम. ये घटनाएं एक पैटर्न का हिस्सा लगती हैं. सवाल यह है कि देश की सुरक्षा व्यवस्था कहां है. किसके इशारे पर ये सब हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता ने पीएम को देश की सुरक्षा और विकास की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन वे इसमें पूरी तरह असफल साबित हुए हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की. पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा आईटी सेल द्वारा सोशल मीडिया पर जानबूझकर ऐसी पोस्ट चलायी जा रही हैं, जिससे सांप्रदायिक तनाव फैलाया जाए. उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना में मुसलमानों की भी जान गयी है, लेकिन भाजपा इसे केवल हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है. देश की सुरक्षा का सवाल किसी धर्म का नहीं है, यह हर भारतीय का सवाल है. आतंकवाद किसी धर्म को नहीं देखता, यह देश की एकता और अखंडता पर हमला करता है. ऐसे में केंद्र सरकार को जिम्मेदारी लेकर ईमानदारी से काम करना चाहिए, न कि राजनीति. उन्होंने जनता से अपील की कि वह ऐसी घटनाओं को लेकर सतर्क रहें और किसी भी अफवाह या राजनीतिक बहकावे में न आएं. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से भी एकजुट होकर देश की सुरक्षा को लेकर सरकार से जवाब मांगने की बात कही. उन्होंने कहा कि पहलगाम में दो हजार से ज्यादा पर्यटक थे तो वहां सुरक्षा जवान को क्यों नहीं लगाया गया था. मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता इरसाद उल हक आरसी, वापी मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version