विद्यासागर. हेठ करमाटांड़ के गुनीडीह नदी के समीप गांव में फिरोज अंसारी के नवनिर्मित मकान को रविवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पीड़ित फिरोज अंसारी ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. बताया है कि वे गोपी मियां टोला स्थित अपनी पैतृक जमीन (दाग संख्या 2087-2368, रकवा 1.14 डिसमिल) पर नया मकान निर्माण करवा रहे थे. इसी दौरान राजेश मंडल, रवींद्र मंडल, बाघा मंडल, होरेन मंडल सहित अन्य अज्ञात 20-25 लोगों ने उनके मकान को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. बताया कि निर्माणाधीन मकान व दीवार गिरा दिया गया है. क्षतिग्रस्त दीवारों और मकान की लागत लगभग 90 हजार रुपये बताई है. पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी आवेदन की प्रतिलिपि भेजा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते आवेदन में आरोप लगाए गए सभी व्यक्तियों को 22 अप्रैल को थाने में बुलाया है. वहीं आवेदन में आरोप लगाए गए व्यक्तियों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि या झूठी बात है. आरोप बेबुनियाद है.
संबंधित खबर
और खबरें