प्रतिनिधि, जामताड़ा. प्रखंड के शहरपुरा पंचायत अंतर्गत पोसोई गांव के हरि मंदिर में आयोजित 24 प्रहर अखंड कीर्तन का समापन शनिवार को हुआ. शुक्रवार से अखंड हरि कीर्तन शुरू हुआ था. कीर्तन समिति के सदस्यों ने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां भक्ति का संचार होता है. वातावरण भी शुद्ध होता है. साथ ही नयी पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति और सनातन धर्म को समझने का मौका मिलता है. महिला-पुरुष दल 24 घंटे तक हरे राम हरे कृष्णा की धुन पर नाचते गाते रहे. पुरोहित की भूमिका में जामिनी रंजन ने कार्यक्रम को संपन्न करवाया. कार्यक्रम में बराकर से आयी रिया कर्मकार एवं उनकी टीम ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. मौके पर सोहन दास, सखी चरण दास, सुजीत दास, संजीत दास, संतोष दास, लखीकांत दास, श्यामलाल दास, धीरज दास आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें