कुंडहित. प्रखंड स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र घोष के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के 34वीं पुण्यतिथि मनाई गयी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र घोष ने स्वर्गीय गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला. कहा कि उन्होंने देश को इलेक्ट्रॉनिक क्रांति दी है. उन्हीं के प्रयास से आज देश में मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर के क्षेत्र में अग्रणी बना है. मौके पर सभी कांग्रेसियों ने शपथ ली कि उनके बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा में अपने आप को समर्पित करेंगे. मौके पर प्रदेश कांग्रेस महिला मोर्चा सचिव पूर्णिमा धर, फखरुद्दीन खान, मो सरफुद्दीन, आशीष सरकार, सरफुद्दीन अंसारी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें