पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को विद्यालयों से जोंड़े : बीडीओ

कुंडहित. सिंहवाहिनी प्लस टू में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रूआर 2025 कार्यशाला का आयोजन हुआ.

By JIYARAM MURMU | April 28, 2025 8:53 PM
feature

कुंडहित. सिंहवाहिनी प्लस टू में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रूआर 2025 कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो, बीइइओ मिलन कुमार घोष ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीडीओ ने कहा स्कूल रूआर कार्यक्रम हम लोगों की सामूहिक जिम्मेवारी है. इसे शत-प्रतिशत सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि वैसे विद्यार्थी जिनकी पढ़ाई किसी कारण छूट जाती है या बाधित हो जाती है, उन्हें फिर से पढ़ाई से जोड़ना है. हम लोगों का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा चाहे वह अमीर या गरीब हो संविधान में सभी को निशुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है. हम लोगों को उनके इस अधिकार की रक्षा करनी है. उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाएं साइकिल, बैग, पोशाक, किताब वितरण को सही तरह से संपादित करने की अपील की. बीइइओ ने कहा कि 10 मई तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत स्कूल छोड़ चुके 6 से 14 आयु के सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी पूरी जिम्मेदारी आप सभी शिक्षकों पर है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रगति का मॉनिटरिंग करना भी जरूरी है. इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेना है. मौके पर बीआरसी कर्मियों के अलावा संकुल साधन सेवी, विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version