नाला. प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था से मंगलवार की रात से आम उपभोक्ता परेशान हैं. मंगलवार को दिन भर बिजली आती जाती रही. शाम में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान रहे. रात में फिर बारिश शुरु होते ही बिजली काट दी गयी, जो बुधवार दोपहर तक वही स्थिति बनी रही. बिजली गुल हो जाने से इस फीडर से जुड़े कुंजबोना, रांगामटिया, हदलबांक, मोहजोड़ी, चकठाड़ी, खामार आदि गांवों में अंधेरा छाया रहा. कभी 33 हजार तो कभी 11 हजार लाइन में खराबी होना आम बात हो गयी है. उपभोक्ताओं की माने तो जून माह शुरू होते ही बिजली की इस प्रकार की आंख मिचौनी जारी है. इस व्यवस्था से लोगों को घरेलू कार्य के अलावा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में भारी असुविधा हो रही है. वहीं बरसात के समय में बिजली नहीं रहने से लोगों काफी असुविधा झेलना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें