बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान

नाला. प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था से मंगलवार की रात से आम उपभोक्ता परेशान हैं.

By JIYARAM MURMU | June 18, 2025 8:30 PM
feature

नाला. प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था से मंगलवार की रात से आम उपभोक्ता परेशान हैं. मंगलवार को दिन भर बिजली आती जाती रही. शाम में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान रहे. रात में फिर बारिश शुरु होते ही बिजली काट दी गयी, जो बुधवार दोपहर तक वही स्थिति बनी रही. बिजली गुल हो जाने से इस फीडर से जुड़े कुंजबोना, रांगामटिया, हदलबांक, मोहजोड़ी, चकठाड़ी, खामार आदि गांवों में अंधेरा छाया रहा. कभी 33 हजार तो कभी 11 हजार लाइन में खराबी होना आम बात हो गयी है. उपभोक्ताओं की माने तो जून माह शुरू होते ही बिजली की इस प्रकार की आंख मिचौनी जारी है. इस व्यवस्था से लोगों को घरेलू कार्य के अलावा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में भारी असुविधा हो रही है. वहीं बरसात के समय में बिजली नहीं रहने से लोगों काफी असुविधा झेलना पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version