नाला. प्रखंड के मयुरवासा, सुंदरपुर, खैरा संकुल में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत रसोइया सह सहायिका के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक सह संकुल साधनसेवी समर लायक, रासबिहारी झा, नित्यानंद गोरांई आदि ने रसोइया सह सहायिकाओं को मध्याह्न भोजन बनाने, परोसने आदि का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान स्कूल में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की अवधारणा, उद्देश्य एवं सफल क्रियान्वयन की समझ विकसित करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने मध्याह्न भोजन तैयार करने में साफ-सफाई और सुरक्षा के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर संबंधित संकुल के बड़ी संख्या में रसोइया सह सहायिका उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें