Coronavirus in Jharkhand : साले की शादी में शामिल होने पहुंचा जीजा निकला कोरोना संक्रमित, कोविड अस्पताल में हुआ आइसोलेट

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा जिले में एक और कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus infection) का एक और मामला शुक्रवार (26 जून, 2020) को मिला है. संक्रमित व्यक्ति गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा का रहने वाला है. संक्रमित व्यक्ति तमिलनाडु के कोयंबटूर से साले की शादी में शामिल होने जामताड़ा के रानीडीह गांव के हुचुकडीह टोला पहुंचा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2020 10:18 PM
an image

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा : जामताड़ा जिले में एक और कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus infection) का एक और मामला शुक्रवार (26 जून, 2020) को मिला है. संक्रमित व्यक्ति गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा का रहने वाला है. संक्रमित व्यक्ति तमिलनाडु के कोयंबटूर से साले की शादी में शामिल होने जामताड़ा के रानीडीह गांव के हुचुकडीह टोला पहुंचा था. 26 जून, 2020 को साले की शादी थी. घर में शादी की तैयारी जोरों पर थी. लोग बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. साले की शादी में शामिल होने आये जीजा बारात जाने से पहले कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति 19 जून, 2020 को गिरिडीह पहुचा था. 20 जून, 2020 को उसका सैंपल कलेक्ट कर होम कोरेंटिन किया गया था, लेकिन वह व्यक्ति शादी के उत्साह में होम कोरेंटिन में नहीं रहकर भागकर ससुराल पहुंच गया था. लगभग एक सप्ताह से ससुराल में रहकर शादी की तैयारी कर रहा था. वहीं दूल्हा, उसके पिता और दो भाई का भी सैंपल तत्काल लेकर ट्रूनेट जांच करवाया गया.

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही गिरिडीह प्रशासन ने तलाश शुरू की, तो पता चला कि संक्रमित व्यक्ति साले की शादी में ससुराल गया है. 26 जून यानी शुक्रवार को उसके साले की शादी होनी थी. बारात रानीडीह से करमाटांड़ जाना था, लेकिन उससे पहले उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया.

Also Read: चंदवारा में 100 टन अवैध माइका बरामद, एक ट्रक जब्त, संचालक को नोटिस

बता दें कि गिरिडीह प्रशासन ने गांडेय प्रखंड के महेशमंडा में तलाश शुरू की, तो पता चला कि संक्रमित व्यक्ति अपने ससुराल जामताड़ा के रानीडीह में साले की शादी में शामिल होने गया है. तत्काल जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते हैं डीसी गणेश कुमार के निर्देश पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गयी. कोविड-19 के मेडिकल टीम स्पेशलिस्ट डॉ दुर्गेश झा की अगुवाई में संक्रमित व्यक्ति को ससुराल से कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में आइसोलेट कर दिया गया है.

ट्रूनेट में सैंपल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद संक्रमित मरीज का साला बना दुल्हा, निकली बारातकोरोना संक्रमित मरीज के ससुराल में बैंड, बाजा, बारात को दूल्हे का इंतजार शुक्रवार की शाम लगभग 7.45 बजे उस समय खत्म हुई, जब कोरोना संक्रमित मरीज के दूल्हा बने साले, ससुर और सहित दो अन्य साले का ट्रूनेट जांच में रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दूल्हे को शादी में जाने और पिता एवं भाई को बारात में शामिल होने की इजाजत मिली.

इस संदर्भ में एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दूबे ने जानकारी दी कि बारात के लिए चिह्नित दूल्हा सहित चारों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. वहीं कोविड-19 अस्पताल में ट्रूनेट जांच के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. जब सभी का जांच पूरा हुआ और रिपोर्ट निगेटिव आयी, तो उनके चेहरे पर भी खुशी दिखी. डॉ झा ने कहा कि नियमत: शादी को स्थगित कर देना चाहिए था, लेकिन दो परिवार की प्रतिष्ठा दाव पर लगी थी. ऐसे में सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करना था.

एक बुजुर्ग को बारात में जाने की नहीं मिली इजाजत

उन्होंने बताया कि बारात में दूल्हा सहित 5 लोगों को जाने की इजाजत दी गयी थी. इसमें दूल्हा, दूल्हे का पिता, दो भाई और एक परिवार के बुजुर्ग सदस्य थे. बुजुर्ग की उम्र अधिक होने के कारण बारात में जाने की अनुमति नहीं दी गयी. जिसकी वजह से उनका सैंपल जांच नहीं किया गया. शेष 4 का विशेष परिस्थिति में तत्काल ट्रूनेट जांच किया गया. ट्रूनेट जांच में सभी का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मात्र परिवार के 4 सदस्य को शादी समारोह में शामिल होने की इजाजत दी गई है. वहीं, शनिवार (27 जून, 2020) को गांव के 70 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Coronavirus, Lockdown : हेमंत सोरेन ने झारखंड में 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन, कुछ नई शर्तों के साथ जारी रहेगी छूट
गांव को किया सील

डॉ दुर्गेश झा की अगुवाई में कोविड-19 मेडिकल टीम ने हुचुकडीह टोला से संक्रमित मरीज को कोविड अस्पताल आइसोलेट कराते हुए संक्रमित के ससुराल को एपिक सेंटर बनाकर जांच शुरू कर दिया. ससुराल में 14 सदस्यों का सैंपल कलेक्ट किया गया है. साथ ही उसकी घेराबंदी कर दी है. इस दौरान पूरे हुचुकडीह टोला को कंटेनमेंट जोन मानते हुए उसकी घेराबंदी कर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. बता दें कि जिला में कुल 28 मामले आये हैं, जिसमें 26 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में 2 एक्टिव अभी है, जिसका कोविड-19 अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

सर्वे के लिए मेडिकल टीम गठित

रानीडीह गांव में संक्रमित मरीज के कांटेक्ट में आये लोगों का सर्वे करने के लिए 2 मेडिकल टीम का गठन किया गया है. जो शनिवार से अपना कार्य प्रारंभ करेगी. साथ ही यहां से 70 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जायेगा. डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमित मरीज लगभग एक सप्ताह से रह रहा था. शादी का माहौल घर में था इस दौरान वह मरीज परिवार और टोले के कई लोगों के संपर्क में आया है. इसे देखते हुए रानीडीह गांव के हुचुकडीह टोला का गहन सर्वे करवाया जायेगा.

कोरोना संक्रमित को कोविड अस्पताल में किया गया आइसोलेट : डॉ दुर्गेश झा

कोविड-19 विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा कहते हैं कि गिरीडीह प्रशासन की ओर से सूचना मिलने के बाद तत्काल संक्रमित मरीज को गांव से उठाकर कोविड अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, 5 लोगों को चिह्नित किया गया है, जो बारात जायेंगे. उनका सैंपल कलेक्ट कर जांच शुरू कर दिया गया है. शनिवार को गांव से 70 लोगों का सैंपल कलेक्ट करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए धनबाद वायरोलॉजी लैब भेजा जायगा.

Posted By : Samir ranjan

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version