नारायणपुर. पोस्ता गांव में कहासुनी के बाद मारपीट कर दंपति को घायल कर देने की शिकायत नारायणपुर थाने में दी गयी है. पोस्ता गांव निवासी इनताज अंसारी ने थाने शिकायत देकर कहा है कि 8 जून को दिन के 2:00 बजे के आसपास पड़ोस के ही सफाउदीन अंसारी की पत्नी फरीदा खातून घर के समीप आकर मेरी पुत्री रेशमा खातून को गंदी-गंदी गाली देने लगी. गाली सुनकर जब मेरी पत्नी है बाहर निकली है तो उसने देखा कि बिना किसी कारण के फरीदा खातून मेरी बेटी को गाली दे रही है विरोध करने पर मेरी पत्नी को भी गाली देने लगी ओर उलझ गयी. इसके बाद उसने मारपीट भी की. मारपीट की घटना में मेरी पत्नी की सिर फूट गया, जब मैं वहां पहुंचा तो मेरे साथ भी मारपीट की गयी. इस घटना में हम पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार कराने के बाद थाना को शिकायत दी. इधर नारायणपुर थाना में कांड संख्या 67/2025 दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें