खेल से बेहतर कैरियर भी बना सकते हैं खिलाड़ी : हरिमोहन

शिवधाम हैप्पी क्लब ने वन नाइट शॉर्ट बॉउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन. बजरंग एलेवन की टीम बनी विजेता व गांधी मैदान यूथ क्लब बने उपविजेता.

By BINAY KUMAR | April 27, 2025 11:18 PM
an image

जामताड़ा. कोर्ट रोड स्थित शिवधाम मोहल्ले में हैप्पी क्लब की ओर से वन नाइट शॉर्ट बॉउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिमोहन मिश्रा ने किया. टूर्नामेंट में जामताड़ा की 16 टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व पहलगाम में हुए हमले को लेकर सभी क्रिकेट प्रेमियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. यह क्रिकेट टूर्नामेंट पूरी रात होने के उपरांत रविवार प्रातः काल में पुरस्कार वितरण किया गया. वन नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बजरंग एलेवेन जामताड़ा एवं जामताड़ा गांधी मैदान यूथ क्लब के बीच खेला गया. वहीं टॉस जीतकर गांधी मैदान यूथ क्लब की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बजरंग एलेवन की टीम ने 06 ओवर में कुल 62 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्लब गांधी मैदान जामताड़ा की टीम 06 ओवर में 30 रन पर सिमट गयी. इसमें बजरंग एलेवन की टीम विजेता एवं गांधी मैदान यूथ क्लब उपविजेता रहा. मौके पर हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन एवं शारीरिक फिटनेस का जरिया नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से बेहतर कैरियर भी बनाया जा सकता है. इसलिए इस टूर्नामेंट में जितने भी खिलाड़ी शामिल हैं, वे जीत-हार पर ध्यान न दें, बल्कि उनके अंदर जो एक खिलाड़ी है, उस खिलाड़ी को उभारने का प्रयास करें. खेल को खेल की भावना से खेलें और अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें. मौके पर हेमंत झा, रोहित सिन्हा, राजा झा, सत्यम सिंह, बिट्टू गुप्ता, संतोष यादव, करण, नेहरू, रितिक, राहुल, रोहित, शुभंकर, दीपांकर सहित अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version