मुंबई की पीड़िता से 12 लाख 77 हजार रुपये की साइबर ठगी का आरोपी शहाबुद्दीन अंसारी गिरफ्तार

खरकाेकुंडी का सुनील रजक व डाभाकेंद्र का शहाबुद्दीन अंसारी नकदी के साथ पकड़ाया, लटैया का विवेक सिंह फरार. मुंबई के खारघर थाना की पीड़िता से शहाबुद्दीन व विवेक सिंह ने की है ठगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:20 PM
an image

जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई की पीड़िता से 12 लाख 77 हजार रुपये ठगी करने वाले आरोपी समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक मास्टर माइंड साइबर आरोपी भागने में सफल रहा. इसका खुलासा एसडीपीओ सह प्रभारी साइबर डीएसपी विकास आनंद लागोरी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर किया. एसडीपीओ ने बताया कि साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयंत तिर्की सहित अन्य पुलिस कर्मी को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र से खरकोकुंडी एवं दक्षिणीडीह में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इस क्रम में साइबर क्राइम करते दो साइबर आरोपी को दबोचा गया. जबकि एक फरार हो गया. गिरफ्तार साइबर आरोपियों में खरकाेकुडी गांव का सुनील रजक व डाभाकेंद्र गांव का शहाबुद्दीन अंसारी शामिल है. वहीं लटैया गांव का विवेक कुमार सिंह भागने में सफल रहा. बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास 45 हजार रुपये नकद, 1 बाइक, 13 मोबाइल, 16 सिम, 02 एटीएम, 1 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड और 1 वोटर कार्ड जब्त किया गया. इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना में 64/2024 कांड दर्ज कर जेल भेजा गया. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की अपराध शैली एक्सिस बैंक एवं एसबीआई क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके माेबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड की सभी तरह की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता है. गिरफ्तार अभियुक्त सुनील रजक पूर्व में नारायणपुर थाना कांड संख्या145-2017 के तहत आईटी एक्ट में जेल जा चुका है. जबकि फरार अभियुक्त विवेक कुमार सिंह पूर्व में साइबर अपराध थाना कांड संख्या 76-2021 के तहत एवं साइबर अपराध थाना कांड संख्या 71-2022 के तहत जेल जा चुका है. लटैया गांव का फरार अभियुक्त विवेक कुमार सिंह एवं गिरफ्तार शहाबुद्दीन अंसारी दोनों ने मिलकर मुंबई के खारघर थाना की पीड़िता रीता सिन्हा से 12 लाख 77 हजार रुपये की ठगी की है. इस संबंध में खारघर थाना कांड संख्या 318-2024 में वांछित है. गिरफ्तार अभियुक्त शहाबुद्दीन को जल्द ही मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है. मौके पर साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version