Table of Contents
- Cyber Crime News: जामताड़ा के करमाटांड़ के रहने वाले हैं सभी साइबर अपराधी
- संगठित साइबर क्राइम के केंद्र के रूप में कुख्यात हो गया है जामताड़ा – दिल्ली पुलिस
- दिल्ली के केसी बर्थवाल से क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी
- जबरन लिंक पर क्लिक करवाया और खाते से पैसे निकाले
- खाते से 10.80 लाख रुपए का हुआ अनधिकृत लेन-देन
- 2 दिन की निगरानी के बाद हुई अपराधियों की गिरफ्तारी
Cyber Crime News: साइबर धोखाधड़ी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति से 10.80 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में झारखंड के जामताड़ा से इन साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया. संदेह से बचने और स्थानीय लोगों की तरह दिखने के लिए पुलिस की एक टीम ने पारंपरिक आदिवासी पोशाक पहनकर आरोपियों की टोह ली और कई घंटे तक दूर से संदिग्धों पर नजर रखी.
जामताड़ा के करमाटांड़ के रहने वाले हैं सभी साइबर अपराधी
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से जामताड़ा से साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. गिरफ्तार किये गये साइबर क्रिमिनल्स की पहचान मुजफ्फर जिलानी (27), आफताब अंसारी (27) और मोहम्मद इकबाल रजा (24) के रूप में हुई है, जो जामताड़ा के करमाटांड़ के रहने वाले हैं.
संगठित साइबर क्राइम के केंद्र के रूप में कुख्यात हो गया है जामताड़ा – दिल्ली पुलिस
दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा है कि जामताड़ा पिछले कुछ वर्षों में भारत में संगठित साइबर क्राइम के केंद्र के रूप में कुख्यात हो गया है. हमने धोखाधड़ी में कथित तौर पर इस्तेमाल किये गये 5 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड और एक डेबिट कार्ड बरामद किया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली के केसी बर्थवाल से क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी
दिल्ली के पालम निवासी केसी बर्थवाल (49) की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया. बर्थवाल ने आरोप लगाया कि 5 अप्रैल को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई में एक सरकारी बैंक की क्रेडिट कार्ड शाखा का अधिकारी बताते हुए झूठा दावा किया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 588.82 रुपए भुगतान हो गये हैं.
जबरन लिंक पर क्लिक करवाया और खाते से पैसे निकाले
इसके बाद फोन करने वाले ने पीड़ित पर दबाव डाला कि वह उसके फोन पर भेजे गये लिंक पर क्लिक करके अपना क्रेडिट कार्ड सक्रिय करे या उसे ब्लॉक कर दे. यह लिंक पीड़ित को एक धोखाधड़ी वाली साइट पर ले गया, जो आधिकारिक बैंक पोर्टल जैसा था. इससे अनजान बर्थवाल ने लिंक खोला और अपने कार्ड का विवरण साझा किया.’
खाते से 10.80 लाख रुपए का हुआ अनधिकृत लेन-देन
एक दिन बाद बर्थवाल को एक और कॉल आया. इसमें और भी ज्यादा निजी जानकारी ली गयी. अगले कुछ दिनों में, उनके क्रेडिट कार्ड और लिंक्ड बैंक खाते से कथित तौर पर 10.80 लाख रुपयए का अनधिकृत लेन-देन किया गया.
2 दिन की निगरानी के बाद हुई अपराधियों की गिरफ्तारी
प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू हुई. टीम ने तकनीकी निगरानी की और आरोपियों की पहचान जामताड़ा क्षेत्र में की. डीसीपी ने बताया कि 2 दिन की निगरानी के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. 3 को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया और उनसे पूछताछ की गयी.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Ka Mausam: झारखंड को वर्षा से राहत नहीं, 5 दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट
Hul Diwas in Ranchi: संताल हूल दिवस पर जागृत हुई आदिवासी प्रतिरोध की स्मृति
चाईबासा से गुजर रहा मानसून ट्रफ, जानें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम