Cyber Crime: जामताड़ा में छापेमारी, 2.95 लाख कैश के साथ तीन साइबर अपराधी अरेस्ट

Cyber Crime Raid In Jamtara: जामताड़ा से 2.95 लाख कैश के साथ तीन साइबर ठग गिरफ्तार किए गए हैं. वाहन, बाइक और ड्रोन सेट जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार साइबर आरोपी धनबाद, गिरिडीह और नारायणपुर के हैं. प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने बताया कि साइबर अपराधी सिंडिकेट के रूप में काम करते हैं.

By Guru Swarup Mishra | April 9, 2025 8:42 PM
an image

Cyber Crime Raid In Jamtara: जामताड़ा-जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार को तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब तीन लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं. इसकी जानकारी देते हुए एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के रायडीह खाली मैदान के पास छापेमारी कर साइबर अपराध करते तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद जिला के मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरकखुर्द गांव निवासी कमल मंडल, नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी मनोज मंडल व गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पिपरासिंघा गांव निवासी रोबिन मंडल शामिल है. इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है. टीम में एसआइ बिनोद सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

सिंडिकेट के रूप में काम करते हैं साइबर अपराधी


एसपी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार साइबर आरोपियों ने बताया है कि साइबर अपराध के सिंडिकेट के रूप में ये लोग काम करते हैं. जिसमें उपर लेबल के साइबर अपराधी से एपीके खरीदकर खुद इस्तेमाल करते हैं तथा फिसिंग द्वारा साइबर अपराध करने वालों को 15-20 हजार रूपये में बेचते हैं. इनके कुछ सदस्य एटीएम से पैसे की निकासी कर अपना कमीशन काटकर नीचे लेबल के फिसिंग करने साइबर अपराधियों में ठगी के पैसा बांट देते हैं. साथ ही फोन पे पर कैश बैक या रिवार्ड देने के नाम पर लोगों को झांसा में लेकर साइबर ठगी की जाती है. ये सभी ओडिशा, जम्मू कश्मीर, बिहार, पश्चिम बंगाल के लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेजा दिया गया है. मौके पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर डीके वर्मा सहित अन्य थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड

इनके पास से ये जब्त किए गए

दो लाख 95 हजार रुपए नकद, एक चार पहिया वाहन, एक बाइक, एक ड्रोन सेट, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, चार एटीएम, 16 सिम कार्ड और 10 मोबाइल जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से दो IED बम बरामद, भाकपा माओवादी की साजिश नाकाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version