72 उवि में स्थापित साइबर सुरक्षा क्लब में बच्चों का भविष्य संवारने करेंगा काम : डीसी

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी रवि आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस की.

By UMESH KUMAR | July 30, 2025 10:25 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी रवि आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस अवसर पर एसपी राज कुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार, एसी पूनम कच्छप शामिल हुए. डीसी ने कहा कि मीडिया डेमोक्रेसी का चौथा स्तंभ है, हमलोग यही मानते हैं कि मीडिया के माध्यम से हमें सारी जानकारी मिलती है. सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हो या आमजनों की कोई समस्या हो मीडिया वह सशक्त माध्यम है. आमजनों की समस्या सीधे प्रशासन एवं सरकार तक पहुंच पाती है. उन्होंने कहा कि मीडिया आगे भी अपनी भूमिका से प्रशासन को सहयोग करे. मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. कहा कि जिले में विकास कार्य को लेकर प्रत्येक महीने विभागवार समीक्षा बैठक होती है. क्षेत्र भ्रमण कर वास्तविक स्थिति से अवगत होते हैं. आमजनों की शिकायतों प्रभावी समाधान को लेकर सप्ताह के 02 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सभागार प्रकोष्ठ में जून 2025 से जनता दरबार का आयोजन शुरू किया है. कहा कि सी-डेक पटना एवं एनआइसी जामताड़ा के पहल से जिले के कुल 72 उच्च विद्यालयों में साइबर सुरक्षा क्लब गठित किया है. यह क्लब न सिर्फ बच्चों को साइबर सुरक्षा से अवेयर करेगा, अपितु हमारे बच्चों एवं युवाओं के भविष्य को संवारने का काम भी करेगा. डीसी ने मीडिया प्रतिनिधियों को विभागवार संचालित योजनाओं/कार्यों के अद्यतन प्रगति की जानकारी दी. एसपी राज कुमार मेहता ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्कता से कार्य कर रहा है. सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट मिशन चलाया था, जिसका सुखद परिणाम सामने आया है. जनवरी से जून 2025 तक जहां 41 लोगों की मृत्यु सड़क हादसे में हुई, वहीं माह जुलाई में सिर्फ 01 साइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु ट्रैक्टर से हुई. अब तक करीब 1100 बाइक सवार लोगों को बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर थाना से हेलमेट पहनाकर भेजा गया है. करीब 3 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है. कहा सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य भी जरूरी कार्य किए जा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version