हाईवे पर बांस से लटकते केबल से हादसे का खतरा

कैराबनी मोड़ पर निजी नेटवर्क कंपनी की लापरवाही से राहगीरों की जान जोखिम में है.

By JIYARAM MURMU | July 24, 2025 8:43 PM
an image

फतेहपुर. साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाईवे और जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग के कैराबनी मोड़ पर इन दिनों एक गंभीर खतरा बना हुआ है. एक निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने केबल तार को सुरक्षित तरीके से भूमिगत करने की बजाय, अस्थायी रूप से हाईवे के ऊपर एक बांस के सहारे लटका दिया है. यह बेहद असुरक्षित तरीका बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. यह इलाका व्यस्त है, जहां दिन-रात भारी वाहन, बाइक, साइकिल और पैदल राहगीरों की आवाजाही होती है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है. ग्रामीणों के अनुसार, कंपनी के कर्मचारियों ने जल्दबाजी और लापरवाही में तार को पार कराया है. न तो सुरक्षा मानकों का पालन किया गया और न ही प्रशासनिक अनुमति ली गयी. बांस किसी भी समय टूट सकता है, जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों की जान को खतरा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने इस अस्थायी और खतरनाक व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठायी है और प्रशासन से मांग की है कि केबल को या तो हटाया जाए या भूमिगत किया जाए, जिससे आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इस पूरे मामले पर फतेहपुर अंचलाधिकारी हिम्मतलाल महतो ने कहा है कि वह कर्मचारियों को भेजकर जांच कराएंगे. यदि समय रहते इस लापरवाही पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो यह एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है. लोगों ने प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version