मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए जुटे रामभक्त, जय श्री राम से गूंजा इलाका

जिले भर में धूमधाम से मनायी गयी रामनवमी, जगह-जगह जुलूस निकाला गया. अलग-अलग मुहल्ले में सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए रामभक्त जुटे.

By BINAY KUMAR | April 6, 2025 11:18 PM
an image

जामताड़ा. जिले भर में रविवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. अलग-अलग मुहल्ले में सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए रामभक्त जुटे. रामनवमी पर राम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती देखी गयी. वहीं शहर के बैंक मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में दिन भर भक्तों की भीड़ जुटी रही. दिन में पूजा-अर्चना के बाद शाम को आरती का आयोजन किया गया. मंदिर प्रबंधन की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का इंतजाम किया गया था. वहीं मंदिर में स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा का भव्य रूप से श्रृंगार किया गया था. देर शाम को भी हनुमानजी के दर्शन को लेकर भक्त जुटे रहे. इसके अलावा शहर के नामुपाड़ा, बिजली ऑफिस के समीप हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों में धूमधाम से रामनवमी पूजा की गयी. सभी स्थानों पर बजरंगबली के मंदिरों फूल-पत्तियों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. वहीं दूसरी ओर रामनवमी के मौके पर आयोजित होने वाले जुलूस के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. शाम के बाद दुमका रोड, हटिया रोड, नामुपाड़ा सहित अन्य अखाड़ा कमेटी ने जुलूस निकाला. दोपहिया व चारपहिया पर सवार भक्तजन पारंपरिक हथियार के साथ जय श्री राम के नारे लगाते रहे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए जुलूस में शामिल हुए. जुलूस को अलग-अलग जगहों पर भक्तों ने स्वागत किया. ठंडा पेयजल दिया गया. जुलूस पूरा शहर का भ्रमण कर देर रात को गांधी मैदान पहुंचा, जहां खिलाड़ियों ने अपना करतब दिखाया. जानकारी के अनुसार जिले भर में 18 स्थानों पर लाइसेंसी अखाड़ा हैं, जो रामनवमी के दिन जुलूस निकालते हैं. इसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी. जिले में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. सभी मंदिर व चौक-चौराहे पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती प्रशासन की ओर से की गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version