जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने कार्यालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुनी. इस अवसर पर उन्होंने 45 से अधिक लोगों की शिकायतें सुनी. त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान आवास नहीं मिलने, पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, भूमि विवाद, अतिक्रमण, सीमांकन, भू-अर्जन से जुड़े मामले, बिजली बिल, आधार कार्ड अपडेट, चिकित्सा अनुदान, विद्यालय में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति, ग्राम प्रधान एवं रैयत का मुआवजा भुगतान सहित विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई. सभी लोगों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. वहीं भू-अर्जन कार्यालय से रैयत के मुआवजा भुगतान की समस्या पर बताया कि शीघ्र की मुआवजा भुगतान किया जाएगा. मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिलने की शिकायत पर ऑन स्पॉट समस्या समाधान किया गया. जनता दरबार में एक छात्रा अपनी मां के साथ महिला कॉलेज में ग्यारहवीं आर्ट्स में नामांकन नहीं होने की शिकायत लेकर आई. डीसी ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेकर कॉलेज प्रबंधन से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए छात्रा के एडमिशन को लेकर निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें