संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान आमजनों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में करीब 50 लोगों ने अपनी शिकायतें को डीसी के समक्ष रखी. सभी समस्याओं पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. वहीं, कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया. जनता दरबार में रोजगार, ऋण, सड़क निर्माण, डीसी आवास से पांडेडीह मोहल्ला जाने वाली सड़क जर्जर, गार्डवाल निर्माण, भूतपूर्व सैनिकों के लिए जिले में कैंटीन की सुविधा, राशन कार्ड में सुधार, जमीन विवाद, मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, दिव्यांग पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पुलिस से जुड़े मामले, पोस्ट ऑफिस में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं होने के संदर्भ में आवेदन प्राप्त हुए. डीसी ने जनता दरबार में आई एक दिव्यांग बच्ची को पेंशन नहीं मिलने की शिकायत पर डीपीओ यूआईडीआइ को उक्त बच्ची का आधार एनरोल कराने और उसे पेंशन से जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं मंईयां सम्मान योजना समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें