संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनी. इस दौरान करीब 40 से अधिक लोगों की शिकायतें सुनी. त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. डीसी के समक्ष अबुआ आवास, पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, भूमि विवाद, अतिक्रमण, भू अर्जन से जुड़े मामले, पुलिस से जुड़े मामले, राशन कार्ड, मनरेगा के तहत पशुशेड, चौकीदार की मृत्यु होने के बाद पत्नी को पेंशन, रैयतों में मुआवजा भुगतान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, शौचालय का लाभ से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई. उन्होंने जनता दरबार में लोगों से शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित किया. प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने निर्देश दिया. जनता दरबार में चौकीदार रहे व्यक्ति के पुत्र एवं विधवा पत्नी ने कहा कि पेंशन की राशि नहीं मिल पाई है, कार्यालयों का चक्कर लगाकर थक हार कर आपके पास आए हैं. डीसी ने उनकी समस्या को संज्ञान में लेते हुए तुरंत सामान्य शाखा कार्यालय के कर्मी को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. एक फरियादी ने अपनी बहु के लिए विधवा पेंशन की मांग को लेकर गुहार लगायी. बता दें कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक डीसी कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें