नाला में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी मनाने का लिया गया निर्णय

नाला. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन परिसर में आदिवासी सांवता सुसार आखड़ा के बैनर तले बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | July 27, 2025 9:18 PM
an image

प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन परिसर में आदिवासी सांवता सुसार आखड़ा के बैनर तले बैठक हुई. अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन ने की. बैठक में नौ अगस्त को नाला में धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा आदिवासी समाज व संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम जरूरी है. कहा कि इस समारोह में विभिन्न गांवों व बाहर से आने वाले आदिवासी की समस्याओं, समाधान के उपाय, आदिवासी संस्कृति को बचाए रखने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए संचालन कमेटी का गठन किया गया. इस मौके पर दिलीप कुमार हेंब्रम को अध्यक्ष, रंजीत मरांडी को उपाध्यक्ष, पानसर किस्कू को सचिव, सोनामुनी हेंब्रम को सहायक सचिव एवं अबिता हांसदा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यक्रम के लिए संरक्षक के रूप में राधारानी सोरेन का चयन किया गया. कला संस्कृति संचालन के संचालन समिति का गठन किया गया. बाबूजन टुडू को मुख्य एवं सहयोगी के रूप में प्राण मरांडी एवं गारगी मुर्मू का चयन किया गया. मौके पर मंगल सोरेन, सुशील सोरेन, वासुदेव बेसरा, मिनिश्वर मुर्मू, उत्तम हेंब्रम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version