अनुदान राशि से कॉलेज कर्मियों का वेतन भुगतान का निर्णय

कुंडहित. प्रखंड स्थित भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज के शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने की.

By JIYARAM MURMU | July 19, 2025 8:50 PM
an image

प्रतिनिधि, कुंडहित. कुंडहित स्थित भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज के शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने की. बैठक में निकाय के सचिव सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में आरडीबीएम कॉलेज देवघर के प्राचार्य डॉ सुचिता कुमारी, बीजेए कॉलेज के प्रिंसिपल जगदीश कर उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 23-24 के अनुदान मद की अंतर राशि तथा वित्तीय वर्ष 24-25 के अनुदान राशि को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से अनुदान राशि से कॉलेज कर्मियों के वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया. बैठक में बकाया वेतन तथा महाविद्यालय के अन्यान मद में होने वाले खर्चों को लेकर चर्चा की गयी. इन खर्चों की पूर्ति कॉलेज के आंतरिक कोष से करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान कॉलेज के कंप्यूटर संबंधी कार्यों के लिए दैनिक वेतन के आधार पर कर्मियों की सेवा लेने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा एसीपी, एमएसपी का मुद्दा उठाया गया, जिसे शासी निकाय के सदस्यों ने वस्तु स्थिति स्पष्ट करते हुए उनके द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का समाधान कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version