तालाब निर्माण में अनियमितता की जांच की मांग

जामताड़ा. पट्टाजोरी गांव में 10 वर्षों में तालाब का तीसरी बार जीर्णोद्धार हो रहा है, लेकिन जीर्णोद्धार के बाद भी तालाब का आकार छोटा होता जा रहा है.

By UMESH KUMAR | May 14, 2025 9:19 PM
an image

जामताड़ा. पट्टाजोरी गांव में 10 वर्षों में तालाब का तीसरी बार जीर्णोद्धार हो रहा है, लेकिन जीर्णोद्धार के बाद भी तालाब का आकार छोटा होता जा रहा है. दरअसल भूमि संरक्षण विभाग जामताड़ा की ओर से पूर्व में दो बार तालाब का जीर्णोद्धार किया चुका है. अब तीसरी बार लघु सिंचाई कार्य प्रमंडल जामताड़ा से तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. तीन बार तालाब का जीर्णोद्धार होने के बाद भी तालाब सिकुड़ता जा रहा है. यानी तालाब का वास्तविक रकवा से छोटा हो गया है. ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में आवेदन देकर जांच की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब के बीचों बीच केवल सतह की मिट्टी को पोकलेन से छीलकर हटाया गया है. वहीं तालाब से मिट्टी की कटाई के बाद उस मिट्टी का परिवहन करने का प्रावधान था. लेकिन मिट्टी कटाई के बाद तालाब के मेढ़ पर ही मिट्टी को सुनियोजित ढंग से जमा कर रखा गया है. तालाब में बरसात के पानी के पानी के प्रवेश को रोक दिया गया है. चूंकी बरसात के पानी के प्रवेश वाली जगह पर मिट्टी का मेढ़ तैयार कर दिया गया है. अजय कुमार भैया, कुंदन, सौरभ भैया, जय प्रकाश भैया, हृदय नारायण भैया, हराधन भैया, अमल चंद्र भैया आदि ने जांच की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version