गर्मी में जामताड़ा-दुमका मार्ग पर छाया घना कुहासा

फतेहपुर. जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की अहले सुबह घने कुहासे ने यातायात को प्रभावित कर दिया.

By JIYARAM MURMU | April 25, 2025 8:14 PM
feature

फतेहपुर. जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की अहले सुबह घने कुहासे ने यातायात को प्रभावित कर दिया. गर्मी और बैशाख के महीने में इस तरह का कुहासा देख लोग हैरान रह गए. कुहासा इतना घना था कि वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर सफर करना पड़ा. ग्रामीणों के अनुसार, बेमौसम कुहासा सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. विशेष रूप से दमा और श्वसन संबंधी बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए यह परेशानी है. किसानों ने भी चिंता जताई कि इस प्रकार का मौसम उनकी फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. घने कुहासे के कारण सुबह करीब सात आठ बजे सूर्यदेव के दर्शन हुए. जामताड़ा के फतेहपुर मोड़ सहित कई इलाकों में वाहन धीमी गति से चलते नजर आए. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में अचानक गिरावट और वातावरण में नमी के कारण यह कुहासा बन सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version