पंचायत में समन्वय बनाकर काम करने से होगा विकास : मुखिया

बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड स्थित चापुड़िया पंचायत सचिवालय में पंचायत समन्वय समिति की बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | August 2, 2025 8:27 PM
an image

प्रतिनिधि, बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड की चापुड़िया पंचायत सचिवालय में पंचायत समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया मेरीलता मरांडी ने की. बैठक में पंसस, वार्ड सदस्य, शिक्षक, सेविका, कृषक मित्र, जलसहिया, डीलर शामिल हुए. मुखिया सभी विभागों के कर्मियों से कहा कि समन्वय बनाकर काम करने से पंचायत का चौमुखी विकास हो पाएगा. पंचायत सचिव ने कहा सभी पंसस व वार्ड सदस्य अपने-अपने कार्य क्षेत्र के लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र में हो रहे ई-केवाईसी को पूरा करवाने में सहयोग करें. साथ ही विद्यालय में ड्रॉपआउट को रोकने के लिए अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों को नियमित विद्यालय जाने के लिए उत्साहित करें. पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी रखने की बातें कही. पंचायत भवन पुराना होने के कारण बरसात में पानी भी रिसने की बातें कही. मौके पर उपमुखिया रामधन मरांडी, वार्ड सदस्य दुर्योधन टुडू, चूमकु हांसदा, प्रदीप मरांडी, पंसस देवेंद्र सोरेन, सेविका चंपा देवी, कनिका देवी, साधना दत्ता, ललिता मरांडी, सोनामती मुर्मू, शिक्षक नीलमोहन पाल, रीता कुमारी, अमित कुमार यादव, संतोष यादव, कृषक मित्र, गौर पंडित आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version