हरिनाम संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु

हरिनाम संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु

By UMESH KUMAR | July 2, 2025 9:37 PM
feature

प्रतिनिधि, मिहिजाम. मिहिजाम के हांसीपहाड़ी राय पाड़ा में मुहल्लेवासियों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन बुधवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. आयोजन के अंतिम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. पूरा परिसर राधा-कृष्ण के भजनों और जयकारों से गूंज उठा. इस धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि मोहन मिश्रा ने विशेष रूप से भाग लिया. उन्होंने सुख-समृद्धि की कामना की. उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, सलिल रमन उर्फ बंटू आइजक, लोकेश महतो, दुलाल राय, महिला मोर्चा की नेत्री पुष्पा सोरेन, बैद्यनाथ सोरेन, नीना शर्मा और काजू शर्मा आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर रूपनारायणपुर की प्रसिद्ध कीर्तन मंडली ने अपने सुमधुर भजनों से सभी को भाव-विभोर कर दिया. मंडली के कलाकारों ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और रासलीला का सुंदर गायन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया. भजन सुनते हुए कई श्रद्धालु नृत्य करते नजर आए और पूरे माहौल में भक्ति का संचार हो गया. हरिनाम संकीर्तन के दौरान परंपरागत धुलाट की रस्म भी पूरी श्रद्धा से निभायी गयी. आयोजन स्थल पर बच्चों और बड़ों के बीच बताशे, टॉफियां और अन्य मिठाइयां बांटी गयीं. कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version