श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में की दुबे बाबा की पूजा

फतेहपुर. बांग्ला सावन की तीसरी सोमवार पर बांदरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव स्थित दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा अर्चना भक्तिमय माहौल में संपन्न हुई.

By JIYARAM MURMU | August 4, 2025 7:59 PM
an image

फतेहपुर. बांग्ला सावन की तीसरी सोमवार पर बांदरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव स्थित दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा अर्चना भक्तिमय माहौल में संपन्न हुई. मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से पूजा करवायी गयी. वार्षिक पूजा को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में श्रद्धा भक्ति बना रहा. पूजा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर के मुख्य पुजारी विष्णुकांत पंडा ने मंत्रोच्चार व दूध, पवित्र जल से अभिषेक किया. जनेऊ, पान, सुपारी, नैवेद्य व खीर प्रसाद चढ़ा कर दुबे बाबा की पूजा की गयी. श्रद्धालुओं द्वारा लाये गये दूध, अरवा चावल, चीनी से खीर तैयार कर दुबे बाबा को समर्पित करने के उपरांत ब्राह्मण भोजन करवाया गया. श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण भी किया गया. मौके पर राजा बाबू, प्रमोद कुमार झा आदि श्रद्धालु मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version