श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध देवालय देवलेश्वर मंदिर में की पूजा

नाला. श्रावणी मेला उत्सव को लेकर नाला प्रखंड के श्रद्धालुओं में उत्साह है. बांग्ला पंचांग के अनुसार सावन की पहली सोमवारी पर प्रसिद्ध देवालय देवलेश्वर मंदिर में पूजा की गयी.

By JIYARAM MURMU | July 21, 2025 8:41 PM
an image

नाला. श्रावणी मेला उत्सव को लेकर नाला प्रखंड के श्रद्धालुओं में उत्साह है. बांग्ला पंचांग के अनुसार सावन की पहली सोमवारी पर प्रसिद्ध देवालय देवलेश्वर मंदिर, मोहजोड़ी गिरिधारी मंदिर स्थित शिवालय, कर्दमेश्वर, कालींजर, भक्तेश्वर, महेशमुंडा, कुमीरदहा, देवली स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की. विशेषकर देवलेश्वर महादेव के दरबार में कांवरियों ने जल अर्पण कर मन्नतें की. इस दौरान भक्तों ने बाबा मंदिर की परिक्रमा की. पारिवारिक सुख- शांति और समृद्धि के लिए मन्नत मांगी. श्रद्धालुओं ने अजय नदी के महेशमुंडा घाट से पवित्र जल लाकर बाबा को अर्पण किया. कांवरियों ने फूल, बेलपत्र, नैवेद्य बाबा को अर्पण कर पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं कतारबद्ध होकर पूजा की. मालूम हो कि पांव फटते ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी था. मंदिर कमेटी की ओर से महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था शिवालयों में की गयी है. बांग्ला सावन के प्रथम दिन से मंदिर परिसर में अखंड हरिनाम संकीर्तन जारी है. मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य सक्रिय रहे. प्रशासन की ओर से महिला-पुरुष चौकीदारों की तैनाती की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version