संवाददाता, जामताड़ा. फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा की ओर से बैठक की गयी. बैठक के उपरांत उपायुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसकी प्रतिलिपि खाद्य आपूर्ति मंत्री सह स्थानीय विधायक, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, खाद्य सचिव विशेष पदाधिकारी सचिवालय को दी गयी है. वहीं ई-केवाईसी का प्रतिशत पूरा न होने पर 14 दुकानों को निलंबित किया गया है. उसके खिलाफ डीलर एसोसिएशन ने नाराजगी व्यक्त की. ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि ई-केवाईसी शत-प्रतिशत नहीं होने के कारण विभिन्न प्रखंडों के 14 दुकानदारों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि पीटीजी के दुकानदारों का प्रतिशत बहुत ही कम रहने पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. विभिन्न प्रखंडों में डीएसओ ने बैठक में इसकी जानकारी मौखिक एवं लिखित रूप से जिला संघ के जरिये कई बार दी है. 1 जुलाई से ई-केवाईसी पोर्टल भी बंद हैं. जिससे दुकानदार ई-केवाईसी नहीं कर पा रहे हैं. कहा कि एनआईसी से सर्वर को दुरुस्त करने के साथ-साथ मृत विवाहित का नाम डिलीट कराते हुए बच्चों एवं वृद्ध का अंगूठा मिलान कराने का अवसर प्रदान करें. वहीं निलम्बित दुकानदारों को सर्वर नेटवर्क दुरुस्त नहीं होने तक निलम्बन मुक्त किया जाये. मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया, उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, अनिल कुमार गुप्ता, तेजउल अंसारी, महेंद्र यादव, कार्तिक दत्ता, ललित पंडित, कृष्णा मुर्मू, सचिन सिंह उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें