बामसेफ व भारत मुक्ति मोर्चा का जिलास्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रशिक्षक के रूप में देवघर के मनोज कुमार चौधरी ने बुद्ध, साहू, पेरियार, बिरसा, फुले, अंबेडकर एवं तमाम बहुजन महापुरुषों की विचारधारा के बारे में बताया तथा उनका इतिहास बताया.

By UMESH KUMAR | May 18, 2025 7:40 PM
feature

जामताड़ा. जामताड़ा के सहना स्थित बामसेफ कार्यालय में रविवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जिला भर से कई कर्मचारी, शिक्षक, सहायक अध्यापक, किसान, युवा, विद्यार्थी, बेरोजगार, महिला, मजदूर, दुकानदार, अम्बेडकरवादी, एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी, मुस्लिम, बौद्ध, सिख, ईसाई, कबीरपंथी लोग उपस्थित रहे. जिला कमेटी बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा एवं सभी ऑफशूट विंग्स की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से रखा गया था. प्रशिक्षक के रूप में देवघर के मनोज कुमार चौधरी ने बुद्ध, साहू, पेरियार, बिरसा, फुले, अंबेडकर एवं तमाम बहुजन महापुरुषों की विचारधारा के बारे में बताया तथा उनका इतिहास बताया. कहा कि इस देश में रह रहे मूलनिवासी लोगों को शासक वर्ग द्वारा किस तरह हाशिये की ओर धकेला जा रहा है. कैसे निजीकरण के माध्यम से आरक्षण को कमजोर किया जा रहा है. कैसे ईवीएम मशीन की बदौलत वोट की हेरा-फेरी की जा रही है. कहा कि ओबीसी की जाति आधारित जनगणना क्यों नहीं की जा रही है. इन तमाम मुद्दों पर जन संवाद किया गया. मौके पर विक्रम दास, जयप्रकाश मंडल, कंचन गोपाल मंडल, जसीम अंसारी, इरफान अंसारी, वासुदेव दास, आनंद हाड़ी, मिताली बाउरी, राजू, गौतम बाउरी, सुजीत गौतम, पंकज यादव सहित अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version