बिना हेलमेट के बाइक चालकों को नहीं दें पेट्रोल : एसपी

जामताड़ा. एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को जिले के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की.

By UMESH KUMAR | July 28, 2025 9:36 PM
an image

– जिले के पेट्रोल पंप संचालकों की हुई बैठक संवाददाता, जामताड़ा. एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को जिले के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की. इस अवसर पर एसपी ने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है. सड़क दुर्घटना काे रोकने और लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से सभी बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए कहा गया है. बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों से कहा कि बिना हेलमेट के किसी भी बाइक चालकों को पेट्रोल न दें. उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों से कहा कि पैसे की निकासी या पैसा बैंक में जमा करने के दौरान गाइड लाइन को फॉलो करें. पेट्रोल पंप संचालकों के साथ मिलकर एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया गया है, ताकि पेट्रोल पंप संचालक अपनी समस्या का जानकारी व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से प्रशासन को दे सकें. मौके पर सुभाष गुटगुटिया, परवेज रहमान सहित पेट्रोल पंप संचालक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version