संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा रेलवे साइडिंग में डंपर वाहन ऑनर्स एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा. स्थानीय डंपर मालिकों ने एकजुट होकर फिर से मांग दोहराई कि इसीएल चितरा प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर की ओर से कोयला ढुलाई में हाइवा और बाहरी कंपनियों को तरजीह देना बंद किया जाए. पूर्व की भांति स्थानीय डंपरों से ही कोयला ढुलाई का कार्य कराया जाए. डंपर ऑनर्स का आरोप है कि जानबूझकर बाहरी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्थानीय डंपरों को कोयला परिवहन कार्य से वंचित किया जा रहा है, जिससे हजारों लोगों का रोजगार खतरे में पड़ गया है. एसोसिएशन ने प्रशासन और इसीएल प्रबंधन से शीघ्र वार्ता की मांग की है. मौके पर शत्रुघ्न पंडित, प्रकाश यादव, राम रंजन, प्रकाश मंडल, माधव मंडल, संजीव महतो सहित सैकड़ों वाहन मालिक, चालक उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें