संवाददाता, जामताड़ा. सदर प्रखंड सभागार में सीओ सह प्रभारी एमओ अविश्वर मुर्मू ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में जामताड़ा, मिहिजाम नप एवं जामताड़ा नपं व महिला एसएससी डीलर शामिल हुए. सीओ ने कहा कि ई केवाईसी 70% से कम है, जिसे अविलंब शत प्रतिशत पूरा करें. साथ ही खाद्यान्न वितरण व उठाव शत प्रतिशत कर सूचना उपलब्ध करायें. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले डीलरों को चिह्नित कर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. सीओ ने कहा कि गरीबों का अनाज सही समय पर उपलब्ध करायें. इसमें किसी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहींडीलरों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि केवाईसी फिलहाल एक सप्ताह से नहीं हो रहा है. लोग घूम कर जा रहे हैं. बड़े बुजुर्ग एवं बच्चा का अंगूठा ई-पॉश मशीन नहीं ले रही है. साथ ही 10 महीना से कमीशन बकाया का मुद्दा उठाया. कहा कमीशन नहीं मिलने से डीलरों के बीच भुखमरी की स्थिति आ गयी है. सीओ ने कहा कि डीलरों की सारी समस्या जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाएगी, ताकि समस्या समाधान हो सके. मौके पर अंचल नाजीर कृष्णा टुडू, सुनील महतो, डीलर एसोसिएशन मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, नरेश कुमार जैन, महेंद्र यादव, कृष्णा मुर्मू, सामंत गोराई, कृष्ण घोषाल, सपन मंडल, शंभु रविदास, नजरूल अंसारी, विनय भगत, श्याम पासवान आदि डीलर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें