ई- केवाईसी 70 प्रतिशत से भी है कम, अविलंब करें पूर्ण : सीओ

जामताड़ा. सदर प्रखंड सभागार में सीओ सह प्रभारी एमओ अविश्वर मुर्मू ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की.

By UMESH KUMAR | July 11, 2025 10:25 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. सदर प्रखंड सभागार में सीओ सह प्रभारी एमओ अविश्वर मुर्मू ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में जामताड़ा, मिहिजाम नप एवं जामताड़ा नपं व महिला एसएससी डीलर शामिल हुए. सीओ ने कहा कि ई केवाईसी 70% से कम है, जिसे अविलंब शत प्रतिशत पूरा करें. साथ ही खाद्यान्न वितरण व उठाव शत प्रतिशत कर सूचना उपलब्ध करायें. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले डीलरों को चिह्नित कर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. सीओ ने कहा कि गरीबों का अनाज सही समय पर उपलब्ध करायें. इसमें किसी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहींडीलरों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि केवाईसी फिलहाल एक सप्ताह से नहीं हो रहा है. लोग घूम कर जा रहे हैं. बड़े बुजुर्ग एवं बच्चा का अंगूठा ई-पॉश मशीन नहीं ले रही है. साथ ही 10 महीना से कमीशन बकाया का मुद्दा उठाया. कहा कमीशन नहीं मिलने से डीलरों के बीच भुखमरी की स्थिति आ गयी है. सीओ ने कहा कि डीलरों की सारी समस्या जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाएगी, ताकि समस्या समाधान हो सके. मौके पर अंचल नाजीर कृष्णा टुडू, सुनील महतो, डीलर एसोसिएशन मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, नरेश कुमार जैन, महेंद्र यादव, कृष्णा मुर्मू, सामंत गोराई, कृष्ण घोषाल, सपन मंडल, शंभु रविदास, नजरूल अंसारी, विनय भगत, श्याम पासवान आदि डीलर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version