एक रोटी कम खाओ, मगर बच्चों को जरूर पढ़ाएं : न्यायाधीश

नारायणपुर में प्रखंड स्तरीय विधिक सहायता एवं मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | July 20, 2025 9:33 PM
an image

नारायणपुर. रविवार को अंचल सभागार में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार विधिक सहायता एवं मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ व्यवहार न्यायालय जामताड़ा के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार, बीडीओ मुरली यादव और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिनका निरीक्षण न्यायाधीश ने किया और लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें समाधान के लिए विधिक परामर्श दिया. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोग पीएलवी की मदद लेकर अपनी समस्याओं को डालसा के समक्ष रख सकते हैं. न्यायाधीश ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा ही शोषण से बचने का सबसे सशक्त माध्यम है. इसलिए एक रोटी कम खाओ, मगर बच्चों को जरूर पढ़ाएं. उन्होंने पंचायत स्तर पर समस्याओं के समाधान की प्राथमिकता देने की बात भी कही. शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत परिसंपत्तियां वितरित की गयीं. इनमें पीएम आवास (20), वृद्धा पेंशन (14), दिव्यांग पेंशन (3), राशन कार्ड (6), आयुष्मान कार्ड (3), मनरेगा जॉब कार्ड (37), व्हीलचेयर (2) और बिरसा फसल योजना के तहत बीज वितरण शामिल रहा. जेएसएलपीएस के सखी मंडल को 3.6 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. मौके पर पीएलवी विजय कुमार मंडल, कार्तिक दत्ता, संजय सेन, प्रदीप रजक, फिरोज अंसारी, सद्दाम अंसारी, मो महफूज आलम, शहादत अली, दीपक सिन्हा, समाजसेवी रियाज अहमद, राजेंद्र प्रसाद, प्रखंड अंचल के कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version