नगर में एक हजार नये कांग्रेस कार्यकर्ता बनाने का है लक्ष्य : नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि, जामताड़ा जामताड़ा नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को पाटोदिया धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता नगर महासचिव तपन दास ने की. इस अवसर पर संगठन के विस्तार और जन-सरोकार के मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. बैठक में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि नगर पंचायत के हर वार्ड में एक सशक्त वार्ड कमेटी बनाई जायेगी. कहा कि आने वाले दिनों में नगर क्षेत्र में 1000 नये कार्यकर्ता जोड़े जाएंगे. हर शाम एक वार्ड में कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिससे आम लोगों की समस्याओं को सीधे समझा और हल किया जा सके. नगर अध्यक्ष ने कहा मंत्री डॉ इरफान अंसारी हर जनसमस्या के समाधान को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं. अगर कोई स्थानीय समस्या सामने आती है तो हम उसे मंत्री तक पहुंचाकर तत्काल समाधान सुनिश्चित करेंगे. मौके पर महासचिव तपन दास और उपाध्यक्ष शान शेख ने कहा कि “हर वार्ड में जनता को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे जल आपूर्ति, सफाई, नाली निर्माण, सड़क मरम्मत आदि है. कांग्रेस इन समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह संकल्पित है. जनसमस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देते हुए आगामी माह में जनसंपर्क अभियान भी चलाया जायेगा. मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रियाज शेख, महासचिव सान शेख, सचिव गुलाब अंसारी, प्रियांशु कुमार, राहुल राउत, अमनदीप सिन्हा, मो. रजा, छोटू मिर्धा, अजय हेंब्रम समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें