15 जुलाई तक इग्नू में होगा नामांकन तथा री-रजिस्ट्रेशन

15 जुलाई तक इग्नू में होगा नामांकन तथा री-रजिस्ट्रेशन

By JIYARAM MURMU | July 13, 2025 7:44 PM
an image

प्रतिनिधि, मिहिजाम. जनजातीय डिग्री कॉलेज मिहिजाम स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 की कॉर्डिनेटर डॉ. पूनम कुमारी ने बताया कि इग्नू में जुलाई सत्र 2025 के लिए नामांकन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है. इच्छुक शिक्षार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के विभिन्न कार्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर करा सकते हैं. नामांकन में परेशानी होने पर ignou.ac.in पर ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है. एससी एवं एसटी के शिक्षार्थियों को बीए, बीकॉम एवं बीएससी (पास) में नामांकन पर पचास प्रतिशत छूट मिलेगी. विशेष जानकारी के लिए कार्य दिवस में अध्ययन केंद्र 87017 से संपर्क करें. उन्होंने यह भी बताया कि बीसीएचसीटी 133 की परीक्षा 15 जुलाई 2025 को प्रथम पाली में होगी. यह परीक्षा पहले 26 जून को दूसरी पाली में हुई थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया था. संबंधित छात्र नई तिथि के लिए हॉल टिकट डाउनलोड कर लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version