जिले में 11 से 24 जुलाई तक चलेगा स्वास्थ्य पखवाड़ा मेला संवाददाता, जामताड़ा, विश्व जनसंख्या दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार से स्वास्थ्य पखवाड़ा मेला का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ डीडीसी निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, विधायक प्रतिनिधि इरशादउल हक अरसी ने किया. डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन से होने वाले दूरगामी लाभ के प्रति जागरुकता आवश्यक है. प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. परिवार नियोजन के प्रति सामुदायिक स्तर पर जागरुकता फैलाने एवं परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के लिए जिले में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने मेला के उद्देश्य को बताते हुए कहा, विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण के अलावा परिवार नियोजन के उपाय की जानकारी लोगों के बीच साझा की जाएगी. कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन जामताड़ा जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं उपकेंद्रों पर किया जाएगा. साथ ही इन केंद्रों पर जनसंख्या वृद्धि एवं इसके दुष्परिणामों के बारे में भी बताया जायेगा. स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेला के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं जनसंख्या नियंत्रण के उपाय बताए गए हैं. वहीं अन्य वक्ताओं ने भी मेला आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कहा जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य लैंगिक, समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों जैसे विभिन्न जनसंख्या संबंधी मुद्दों पर लोगों में जागरुकता बढ़ाना है. मौके पर डॉ डीसी मुंशी, आशीष चौबे सहित अन्य थे. सर्वश्रेष्ठ सर्जन के रूप में डॉ दुर्गेश झा हुए सम्मानित जामताड़ा. वर्ष 2024-25 सत्र के दौरान नाला, कुंडहित, नारायणपुर और सदर अस्पताल को मिलाकर 1000 से अधिक बंध्याकरण किये जाने पर डॉ दुर्गेश झा को सर्वश्रेष्ठ सर्जन का पुरस्कार दिया गया. बताया कि पिछले 5 वर्षों से लगातार “सर्वश्रेष्ठ सर्जन ” का पुरस्कार मिलता आ रहा है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सर्जन डॉ दुर्गेश झा का नाम राज्य स्तर पर टॉप-3 में शामिल किया गया है, जो न सिर्फ जामताड़ा जिला, बल्कि पूरे संताल परगना क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है.
संबंधित खबर
और खबरें