बारिश थमते ही खेतों को तैयार करने में जुटे किसान

कुंडहित. लगातार एक महीने से हो रही बारिश का सिलसिला थम गया है. पिछले दो दिनों से क्षेत्र में बारिश लगभग न के बराबर हुई है.

By JIYARAM MURMU | July 12, 2025 9:25 PM
an image

प्रतिनिधि, कुंडहित. लगातार एक महीने से हो रही बारिश का सिलसिला थम गया है. पिछले दो दिनों से क्षेत्र में बारिश लगभग न के बराबर हुई है, जिससे मौसम सामान्य हुआ है और किसानों के चेहरों पर राहत लौटी है. अब क्षेत्र में कृषि कार्यों ने तेजी पकड़ ली है. बारिश थमने के साथ ही किसान अपने खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं, ताकि बिचड़े की रोपाई जल्द से जल्द पूरी की जा सके. गौरतलब है कि धान की रोपाई का कार्य पहले ही आरंभ हो चुका था, लेकिन बीच में लगातार बारिश होने से कृषि कार्य धीमी पड़ गयी थी, जो अब गति पकड़ चुका है. पिछले एक महीने की लगातार बारिश ने खेती की गति को रोक दिया था. किसान असमंजस की स्थिति में थे. ऐसे में मौसम के सुधरते ही खेती में नई जान आई है. कृषि कार्य लगभग सामान्य हो चला है. ग्रामीण इलाकों में भी अब परंपरागत कृषि पद्धतियों की जगह आधुनिक मशीनों ने लेनी शुरू कर दी है. किसान हल-बैल छोड़कर अब पावर टेलर और मिनी ट्रैक्टर जैसे यंत्रों का उपयोग कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मशीनों का बढ़ता उपयोग इस बात का संकेत है कि कृषि में आधुनिकता की स्वीकार्यता बढ़ रही है. किसानों की मेहनत अब तकनीक के साथ जुड़कर अधिक प्रभावी और लाभकारी हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version