चौकीदार भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का जताया अंदेशा

मिहिजाम. मिहिजाम के गोरायनाला में जनसेवा पार्टी की एक बैठक हुई. बैठक में हाल ही सम्पन्न चौकीदार भर्ती परीक्षा का मामला छाया रहा.

By JIYARAM MURMU | April 30, 2025 10:27 PM
feature

मिहिजाम. मिहिजाम के गोरायनाला में जनसेवा पार्टी की एक बैठक हुई. बैठक में हाल ही सम्पन्न चौकीदार भर्ती परीक्षा का मामला छाया रहा. सदस्यों का कहा कि चौकीदार भर्ती परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों की उपेक्षा कर चयन प्रक्रिया में धांधली बरती गयी है. इसके खिलाफ जिले भर में आंदोलन किया जायेगा. पार्टी के जामताड़ा प्रखंड सचिव जीतेन मंडल ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. इस पर अंकुश लगाना जरूरी है. मौके पर पार्टी के संयोजक राकेश लाल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य है कि जिस जिला में विधानसभा अध्यक्ष और राज्य के कैबिनेट मंत्री हो और जिले में चौकीदार बहाली में इतनी बड़ी गड़बड़ी की जा रही है. परीक्षा के दिन ही रातों रात गुपचुप तरीके से रिजल्ट निकाल दिया गया है. फिर उतनी ही जल्दी बाजी में दावा आपत्ति भी मांग लिया गया. आखिर जब पूर्व से तय था कि 5 मई को रिजल्ट आना है तो अचानक रातों रात रिजल्ट निकालने की हड़बड़ी क्या थी. मौके पर नगर अध्यक्ष पवन देव राय, छोटे लाल मंडल, विजय मरांडी, विमल हांसदा, पूरन राणा, तमल हांसदा, संतोष मरांडी, विनय पंडित, शंभू शर्मा, मुन्ना राम, बबली मुर्मू, जीतेन मंडल आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version