10 अगस्त से चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

नाला. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सहिया साथियों की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | July 30, 2025 9:23 PM
an image

नाला. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सहिया साथियों की बैठक हुई. मौके पर बीपीएम जितेंद्र कुमार पप्पू व एमपीडब्ल्यू रंजीत भारती ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसलिए इसे हर हाल में सफल करना है. बीपीएम ने फाइलेरिया उन्मूलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि 10 अगस्त से एमडीए-आइडीए कार्यक्रम चलाया जाएगा जो 25 तारीख तक चलेगा, जिसमें दो साल से ऊपर के बच्चों के अलावा सभी वयस्कों को फायलेरिया रोधी दवा खिलायी जाएगी. उन्होंने बताया कि एकबार फायलेरिया पॉजिटिव हो जाने के बाद हाथी के पाव जैसा पैर फुल जाता है. क्रोनिक हो जाने के बाद यह ठीक नहीं होता है. इसलिए इसकी रोकथाम के लिए दवा खाना जरूरी है. मौके पर सहिया साथी बबिता भुंई, मान कुमारी घोष आदि थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version