गैस पाइप से लगी आग, खपरैल मकान सहित डेढ़ लाख की संपत्ति राख

गैस पाइप से लगी आग, खपरैल मकान सहित डेढ़ लाख की संपत्ति राख

By JIYARAM MURMU | June 8, 2025 8:48 PM
feature

प्रतिनिधि, मिहिजाम. मिहिजाम शहरडाल पंचायत के कुलडंगाल गांव में रविवार सुबह एक खपरैल मकान में आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. हालांकि इस घटना में परिवार का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ. यह घटना सुबह करीब सात बजे सुबोधन मरांडी के आवास पर हुई. रसोई गैस के पाइप में अचानक आग लगने के बाद आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया. कमरे में रखा फ्रिज और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. आग की लपटें खपरैल मकान की छत पर लगी बांस की बल्लियों तक पहुंच गईं और उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मिहिजाम पुलिस और जामताड़ा अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. मिहिजाम पुलिस के एसएसआई ब्रिजन राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. उन्होंने बताया कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास के कई घर आग की चपेट में आ सकते थे. दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version