जामताड़ा में चलती बस से निकला धुआं, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
Fire in Bus: पालबगान के पास आज गुरुवार की दोपहर एक यात्री बस से अचानक धुआं निकलने लगा. घटना की जानकारी होते ही बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि समय रहते चालक रंजित मल्लिक ने सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से नीचे उतारा.
By Dipali Kumari | May 29, 2025 4:12 PM
Fire in Bus: जामताड़ा जिले के पालबगान के पास आज गुरुवार की दोपहर एक यात्री बस से अचानक धुआं निकलने लगा. घटना की जानकारी होते ही बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि समय रहते चालक रंजित मल्लिक ने सूझ-बुझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से नीचे उतारा, जिससे किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ.
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने रोकी बस
जानकारी के अनुसार ‘चांदनी’ नामक यात्री बस धनबाद से दुमका जा रही थी. इसी क्रम में पालबगान के पास यात्री बस से अचानक धुआं निकलने लगा. घटना के संबंध में चालक ने बताया कि अचानक बस की रफ्तार धीमी हो गयी और पीछे से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस रोका. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया.
बस स्टाफ ने ही पानी डालकर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन में खराबी के कारण धुआं निकलने की आशंका जतायी जा रही है.
यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .