Home झारखण्ड जामताड़ा कचरा गोदाम में लगी आग, ढाई लाख का नुकसान

कचरा गोदाम में लगी आग, ढाई लाख का नुकसान

0
कचरा गोदाम में लगी आग, ढाई लाख का नुकसान

जामताड़ा. जामताड़ा-मिहिजाम रोड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे बने कचरा गोदाम में अचानक आग लग गयी. सरफुद्दीन मियां के गोदाम का सबकुछ जलकर खाक हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि स्थानीय लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. आग की लपटें उठती देख लोग इकट्ठा हो गए और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिशें कीं, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम के मालिक सरफुद्दीन मियां ने बताया कि उन्हें आग लगने की जानकारी पास की एक दुकानदार से मिली, जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. उन्होंने प्रशासन से तत्काल सहायता और मुआवजे की मांग की है, ताकि वे फिर से अपने जीवन को संवार सकें. बताया जा रहा है कि करीब ढाई लाख रुपये का कचरा जला है. आह बुझाने में अग्निशमन विभाग के प्रधान अग्निचालक कमलेश कुमार सिंह, वीरेंद्र राम, विजय उरांव, विनय पूर्ति आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version