Home झारखण्ड साहिबगंज मॉडल कॉलेज राजमहल में हुआ मॉक ड्रिल

मॉडल कॉलेज राजमहल में हुआ मॉक ड्रिल

0
मॉडल कॉलेज राजमहल में हुआ मॉक ड्रिल

तीनपहाड़. मॉडल कॉलेज राजमहल में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बुधवार मॉडल कॉलेज राजमहल में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसका मकसद था कि जंग जैसे हालात, में मिसाइल हमले या हवाई हमलों के दौरान आम जनता कितनी जल्दी अपनी सुरक्षा को लेकर सक्रिय हो सकती है. इस मॉक ड्रिल में असल हालात जैसे दृश्य पेश किए. इस मॉक ड्रिल का मकसद है कि अफरा-तफरी से बचाव, घबराहट को कम करना और अधिक से अधिक जानें बचाना है. डॉ रणजीत ने छात्र-छात्राओं व आमजनों से अपील किया है कि यह वास्तविक आपदा नहीं है. जहां हैं वहीं सुरक्षित रहें. जिला प्रशासन का सहयोग करें. मॉक ड्रिल में कॉलेजों के दर्जनों छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को हवाई हमले व युद्ध जैसी स्थिति के दौरान आत्म-सुरक्षा और दूसरों की सहायता के महत्त्व पर प्रकाश डाला. अवसर पर सभी प्राध्यापकों ने भी अपने विचार साझा किये. संबोधन डॉ विवेक महतो, डॉ अरविंद पांडे ने भी किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमजान अली ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित कुमार ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version