कुंडहित. जिले के सुदूर प्रखंड कुंडहित को अग्निशमन वाहन मुहैया कराया गया है. जिले में मात्र दो अग्निशमन वाहन होने से छह प्रखंडों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कुंडहित प्रखंड जिला मुख्यालय से लगभग 55 किमी की दूरी पर स्थित है. साथ ही कुंडहित बंगाल सीमा से सटा हुआ है. कुंडहित का सीमांचल क्षेत्र खाजूरी, बागडेहरी, मुड़ाबेड़िया जिला मुख्यालय से लगभग सौ किमी की दूरी पर स्थित है, जब कभी भी आगजनी की घटना इस क्षेत्र में होती थी तो जिला मुख्यालय से अग्निशमन वाहन के पहुंचते पहुंचते सब जल कर रख हो जाता था. इसी परेशानी को देखते हुए नाला विधायक सह झारखंड विधान सभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने झारखंड रक्षा वाहिनी के महानिदेशक सह समादेष्टा को पत्र लिखा था. पत्र मिलने के बाद महानिदेशक सह समादेष्टा ने अविलंब कुंडहित प्रखंड को एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध करा दिया है. अग्निशमन वाहन के मिलने से कुंडहित प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल है. खासकर किसानों में ज्यादा खुशी देखी जा रही है. पुलिस निरीक्षक फारुख अहमद ने बताया कि कुंडहित को एक अग्निशमन वाहन मिल चुका है. तीन कर्मचारी भी मिला है. उनके रहने के लिए व्यवस्था करा दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें