640 हाजियों का पहला जत्था कोलकाता से मदीना के लिए आज होगा रवाना

झारखंड हज कमेटी की ऐतिहासिक पहल : मंत्री डॉ इरफान अंसारी और मंत्री हफीजुल हसन की अगुवाई में व्यवस्था की गयी.

By UMESH KUMAR | May 25, 2025 9:01 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा. पूरे विश्व से लाखों की संख्या में जायरीन इस वर्ष हज की अदायगी के लिए सऊदी अरब पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड के 640 आजमीन-ए-हज का पहला जत्था 26 मई को कोलकाता एयरपोर्ट से मदीना के लिए रवाना हो रहा है. झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन कोलकाता हज हाउस पहुंचे और हज पर जा रहे आजमीन से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया. डॉ इरफान अंसारी ने हाजियों से कहा कि आप लोग अल्लाह के घर मक्का शरीफ जा रहे हैं, यह एक बहुत बड़ा मुक़ाम है. हर किसी को यह नसीब नहीं होता. मेरी दुआ है कि अल्लाह की रहमत सब पर हो और सभी को हज की तौफीक दें. उन्होंने सभी हाजियों से देश की अमन, भाईचारा, झारखंड की तरक्की और सलामती के लिए दुआ करने की अपील की. उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि हाजियों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी. यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें सही-सलामत रवाना करें और सही-सलामत वापस लाएं. मौके पर दोनों मंत्री ने हाजियों को बैग, मेडिकल किट, पासपोर्ट एवं वीजा दस्तावेज सौंपे और जरूरी हिदायतें दीं. सभी हाजियों को विशेष रूप से बिरयानी के पैकेट भी वितरित किए गए. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से कोलकाता में कैंप कर रहे हैं और व्यक्तिगत रूप से सारी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं. मौके पर झारखंड के माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, अर्शे आलम उर्फ़ पप्पू, जावेद अहमद, सोहैल मलिक, शकील अहमद चौधरी, तसलीम रज़ा, अक़रमुल हसन, अल्तमश अहमद हाशमी, अनवर अहमद सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version