नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली प्रमुख सड़कें पेड़-पौधों की हरियाली से गुलजार होगी. क्षेत्र के विभिन्न सड़क किनारे हरियाली बनी रहे इसके लिए वन विभाग ने पौधरोपण शुरू किया है. वन विभाग सड़कों के किनारे बांस के गेबियन के घेरे में विभिन्न किस्म के पौधे लगाने जा रहा है. यह जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कुल 4400 पौधे लगाए जा रहे हैं. पौधे फलदार और छायादार दोनों किस्म के हैं. कुल पांच प्रमुख सड़क हैं, जिसमें पौधे लगाए जा रहे हैं. कहा, नारायणपुर से करमदहा तक 800 पौधा, पांडेडीह से बेलाटांड़ 1000 पौधा, लोहारंगी से रिंगोचिंगो 1000 पौधा, चंद्रपुर से रिंगोचिंगो 1000 पौधा, महतोडीह से श्यामपुर सड़क में छह सौ पौधा लगाने का कार्य जारी है. आने वाले एक सप्ताह में यह कार्य पूरा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कटहल, शीशम, करंज, आम, शिरीष, नीम, बबूल सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाकर इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पौधरोपण से न केवल क्षेत्र की हरियाली बढ़ेगी, बल्कि यह वातावरण को भी स्वच्छ बनाने में मदद करेगा. क्षेत्र के लोग पर्यावरण संरक्षण और पेड़ पौधों को सुरक्षित करने की दिशा में हमारी मदद करें. वन विभाग द्वारा जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी सुरक्षित देखभाल में हमारी मदद करें. फलदार पौधों से छाया और हरियाली के साथ फल भी प्राप्त होगा. इससे स्थानी लोगों को सहूलियत होगी.
संबंधित खबर
और खबरें