नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री

धार्मिक अनुष्ठान से मन शांत होता है तथा आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है. भारत की यह विशेषता है कि सभी धर्म के लोग अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं. कहा कि राम हर रूप में विराजमान हैं.

By JIYARAM MURMU | June 13, 2025 9:09 PM
an image

नाला. नाला के दलाबड़ गांव के काली मंदिर प्रांगण में प्रखंड यज्ञ कमेटी के तत्वावधान में नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीश्री 1008 महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पूर्णाहुति में शामिल होकर यज्ञ का समापन किया. यह धार्मिक अनुष्ठान आचार्य परमात्मा पांडेय एवं सहयोगी आचार्य द्वारा संपन्न कराया गया. इस नौ दिवसीय महायज्ञ में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु हवन पूजन में भाग लेकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने. मालूम हो कि नौ दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा, बांग्ला कीर्तन, बाउल, कवि गान, बांग्ला यात्रा पाला एवं अंतिम दिन सारेगामापा की शिल्पी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जानकारी हो कि मौके पर आचार्य द्वारा आह्वान किए गए देवी-देवताओं को विदाई दी गयी. मौके पर एक लाख बत्तीस हजार पूर्णाहुति के साथ बिना किसी बाधा-विघ्न के यज्ञ संपन्न हुआ. वहीं यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री सहाय ने यज्ञ कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से मन शांत होता है तथा आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है. भारत की यह विशेषता है कि सभी धर्म के लोग अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं. कहा कि राम हर रूप में विराजमान हैं. हिंदू धर्म में हिंसा की जगह नहीं है. कहा कि हम सब गांव शहर में पर्व, पूजा-अर्चना, यज्ञ करते हैं, जो जीने का आधार है. नौ दिनों तक नाला, गोपालपुर, दलाबड़, कुमिरदहा सहित आसपास के गांवों का वातावरण भक्तिमय बना रहा. मौके पर यज्ञ कमेटी अध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव गणेश मित्र, कोषाध्यक्ष कैलाश मंडल, पंकज झा, धरम माजी, जीतेन मंडल, चंद्र मोहन घोष समेत यज्ञ कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version