नारायणपुर के हीरापुर से चार साइबर आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

जमुई का युवक अपने ससुराल जियनपुर में रह कर करता था साइबर ठगी. छापेमारी के दौरान साइबर अपराध करते हुए चार साइबर आरोपियों को धर दबोचा गया.

By MANOJ KUMAR | May 6, 2025 11:26 PM
an image

जामताड़ा. साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र से चार साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक जयन्त तिर्की, एसआई बिनोद सिंह, एएसआई स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत हीरापुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पास जंगल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान साइबर अपराध करते हुए चार साइबर आरोपियों को धर दबोचा गया. इनमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जियनपुर गांव के अर्जुन राय, नारायणपुर थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव के कलीम अंसारी व अकबर अंसारी, बिहार के जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के बुड़ीखार गांव के गोविंद कुमार मंडल (वर्तमान पता-जियनपुर) को गिरफ्तार किया गया. बताया कि गोविंद कुमार मंडल अपने ससुराल जियनपुर गांव में रहकर साइबर ठगी कर रहा था. इन सभी के पास से 15 मोबाइल, 19 सिम व 01 एटीएम कार्ड जब्त किया है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 34/2025 के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार साइबर ठगों ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के खाताधारकों को उनके वाट्सअप नंबर पर मैसेज भेजते थे कि आपका खाता बंद हो गया. पैन कार्ड अपडेट कराने के नाम पर एपीके फाइल भेजते थे. एपीके फाइल डाउनलोड कराकर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई-वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी किया जाता था. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. बताया कि ये सभी बिहार, प. बंगाल, ओड़िसा, दिल्ली के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, जयंत तिर्की सहित अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version